Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi weather) में सोमवार तड़के से ही तेज हवा का दौर जारी है. मौसम में बदलाव के आसार हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश (Rain) की भी संभावना है. आईएमडी (IMD Forecast) ने बारिश होने पर तापमान (Temperature) में कमी की भी आशंका जताई है. 


भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने सोमवार सुबह दिल्ली में आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहने, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.  20 से 24 फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान 11 से आठ डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 


सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा तापमान


दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विभाग ने सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने और मंगलवार तथा बुधवार को बादल छाए रहने, मध्यम बारिश या बूंदाबांदी की आशंका है. तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है. 


प्रदूषण बढ़ने के संकेत


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 31 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 269 (खराब) श्रेणी में रहा. शून्य से 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi: अब कमलनाथ के समर्थकों ने किया दिल्ली का रुख, सज्जन वर्मा ने पोस्टर पर लिखा- ''तेरे राम मेरे राम''