Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) का उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली (Delhi) एनसीआर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. साथ ही लोगों मौसम के अनुरूप ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. 


आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभी की वजह से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है. जबकि अधिकतम तापामन 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.  


गरज के साथ बारिश का अनुमान 


मौसम विभाग के अनुसार आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य एक डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. 


दिल्लीवासियों को बुधवार की सुबह थोड़ा ठंड का सामना करना पड़ा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में आसमान मुख्य रूप से साफ था. दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई जिससे पारा नीचे आ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई.


एक्यूआई में सुधार 
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के स्तर में थोड़ा सुधार देखा गया और यह 131 पर 'मध्यम' श्रेणी में है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 173 दर्ज किया गया था. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Rat Miner House: रैट माइनर के घर पर चला बुलडोजर तो पत्नी ने सुनाया दर्द, बोलीं- 'सम्मान के बदले...'