Delhi Monsoon News: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों का भीषण गर्मी की वजह से हाल बेहाल है. मानसून के आने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में रहने वालों को अभी मानसूनी बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. 19 जून को मानसून ने यूपी में आहट दे दी है. 


अब आईएमडी के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है ​कि दिल्ली में मानसून 25 जून के बाद किसी भी समय आने की संभावना है. इससे पहले आईएमडी ने बताया था कि मानसून 27 जून तक आने की संभावना है.


दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत हैं. राजधानी में 19 जनू को 55 साल में सबसे गर्म रात का सामना करने के बाद पूरे शहर में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली थीं. 


इसका सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली एनसीआर में गुरुवार की सुबह बादल छाए रहे और मौसम काफी सुहाना हो गया था. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, "पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव से गुरुवार को दिल्ली में लू की स्थिति में कमी आई. आने वाले दिनों में बारिश भी हो सकती है."


शाम तक बारिश की संभावना 


भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में 21 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम के समय 45 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 21 को जून देर शाम तक हल्की बारिश भी हो सकती है. 


26 जून तक छाए रहेंगे बादल 


आईएमडी के मुताबिक 21 जून को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो सामान्य से अधिक है. दिल्ली में 26 जून तक बादल छाए रहेंगे और गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली भारी बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है.


दिल्ली वालों को लू से मिली राहत 


दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश और आंधी के कारण लू के कहर से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली में आर्द्रता 67 प्रतिशत से 46 प्रतिशत के बीच रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. 


Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल?