Delhi Weather Update News: राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरावरट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार को दिल्ली में सुबह का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत दर्ज की गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा. हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. जिसकी वजह से दृश्यता कम रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते ज्यादातर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. हालांकि, उत्तरी क्षेत्र से आने वाली हल्की ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. दिल्ली में सूर्योदय 06:40 पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:29 पर होगा.


बुधवार को तेज हवाएं चलने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आई थी लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी हो गई है और एक्यूआई 402 पर पहुंच गया है जो गंभीर माना जाता है. वहीं पीएम2.5 अपने मानक से ऊपर 298.8 घन मीटर पर है. अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता और बिगड़ेगी और 13 नवंबर को इसमें सुधार आएगा. यहां पर आपको बता दें कि एक्यूआई को 0 और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


Gold Silver Price in Delhi Today:  दिल्ली में आज फिर सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी, जानें कितने रुपए महंगा हुआ गोल्ड


La Nina Impact: जानें, 'ला नीना' क्या है, इसकी वजह से भारत में पड़ेगी भयंकर ठंड