Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों को तपती गर्मी से आराम नहीं मिलेगा, अप्रैल के महीने में मार्च से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में कोई राहत नहीं है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में 6 अप्रैल से लू चलने की संभावना है. गर्म लू दिल्ली के लिए और अधिक गर्मी पैदा करेंगी. रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही, कई जगह पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक का रहा.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में 122 सालों में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. इस तापमान में और वृद्धि होगी, दिल्ली-एनसीआर सहित महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा है. आईएमडी की अनुसार अप्रैल के इस में लू चलने की संभावना है.
आईएमडी विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए तापमान में सुधार की भी उम्मीद नहीं है और दिल्ली में भीषण गर्मी की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. दिल्ली में पांच जगहों के तापमान की बात करें तो इनमें पालम पर (40.2 डिग्री सेल्सियस), आयानगर (40.6 डिग्री सेल्सियस), रिज (41.4 डिग्री सेल्सियस), नजफगढ़ (41 डिग्री सेल्सियस) और पीतमपुरा (41 डिग्री सेल्सियस) तापमान रहा है.
दिल्ली में चलने वाली लू को लेकर लोगों को घर के अंदर रहने और धूप से बचने की सलाह दी गई है. क्योंकि हीटवेव कमजोर लोगों के लिए कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी पैदा कर सकती हैं. इन हीटवेव को देखते हुए श्रम मंत्रालय ने मजदूरों को भी धूप से बचने के लिए मजदूरों सलाह दी है.