Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर मौसम बदलेगा और बुधवार की तरह शुक्रवार को भी कई इलाकों में बूंदा-बांदी हो सकती है. बारिश के बाद जहां दिल्ली का मौसम सुहाना हो जाएगा, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने की संभावना है. शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बिजली कड़कने के साथ मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
बारिश के बाद दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी और राहत मिलेगी. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है. बुधवार को मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली का मौसम पिछले 3 दिनों से सामान्य बना हुआ है. दिल्ली वासियों को बढ़ते तापमान के साथ-साथ गर्मी से भी राहत मिल रही है और यही सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा. मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि शुक्रवार को धूप-छांव का खेल जारी रहेगा और शाम तक दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है.
शनिवार से फिर गर्मी करेगी परेशान
दरअसल मई के महीने में मौसम में यह बदलाव अचानक आए एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिल रहा है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर देखा जा रहा है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में मौसम बदला हुआ है. आने वाले कुछ घंटों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी का अनुमान है. दिल्ली में उत्तरी इलाके में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग में जताया है. इस इलाके में 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. इसके बाद शनिवार और रविवार को फिर से दिल्ली में गर्मी झेलनी पड़ सकती है. इस वीकेंड पर मौसम सामान्य रहेगा, तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले हफ्ते से तापमान के 40 डिग्री के पार पहुंच जाने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-