Delhi Rain Update: दिल्ली में बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली है, इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. आईएमडी ने दिल्ली के अगले तीन दिन के मौसम को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी ने दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है और इसके साथ ही कुछ इलाकों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. 


आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार से बारिश फिर से शुरू हो सकती है और अगले तीन दिन तक हल्की बारिश जारी रहने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, मॉनसून के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे उत्तर भारत में बुधवार से बारिश-संबंधित गतिविधियां बढ़ सकती हैं, दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में जुलाई के महीने में अब तक 232.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. आमतौर पर इस महीने में 183.3 मिलीमीटर बारिश होती है.


Monkeypox in Delhi: दिल्ली के अस्पताल में भर्ती मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज ने की थी विदेश यात्रा, सामने आई जानकारी


बता दें कि एक जून से मॉनसून का मौसम शुरू होने से लेकर अब तक 257.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हुई थी और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 2 मिमी बारिश दर्ज की गई.  


New Delhi: राज्यसभा से सस्पेंड होने के बाद आया AAP सांसद संजय सिंह का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी का नाम लेकर कही यह बात