Delhi Weather: दिल्ली में अजब-गजब मौसम! 2014 के बाद पहली बार मानसून से पहले नहीं चली लू
Delhi Weather Report: मौसम विभाग ने पिछले साल प्री-मानसून में 13 हीटवेव वाले दिन दर्ज किए. जिनमें अप्रैल में 9 और मई में 4 थे. जबकि इस बार केवल दो दिनों के लिए कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि, मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में 2014 के बाद पहली बार प्री-मानसून सीजन में कोई हीटवेव रिकॉर्ड नहीं किया गया है. हालांकि, अप्रैल-मई में थोड़े समय के लिए कुछ एरिया में हीटवेव देखने को मिला था. उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में वैसे मई महीना सबसे गर्म माना जाता है, लेकिन इस बार यहां सामान्य से कम तापमान और अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया है.
दरअसल, आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, प्री-मानसून सीजन (मार्च से मई) तक आमतौर पर उत्तरी मैदानों में पांच से छह पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए जाते हैं. वहीं इस बार 10 पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए गए हैं. बता दें कि, दिल्ली में मई में केवल नौ दिनों के लिए अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. जबकि, इस दौरान दो दिनों के लिए कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी थी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला ने मई में अब तक 86.7 मिमी बारिश दर्ज की है. जबकि पूरे महीने में राजधानी में औसतन 19.7 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. वहीं अप्रैल में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 2017 के बाद से इस महीने में सबसे ज्यादा है.
2014 के बाद इस बार दर्ज हुआ सबसे कम हीटवेव
दिल्ली में इस बार प्री-मानसून सीजन में 158 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 62.6 मिमी के मुकाबले 161.2 मिमी ज्यादा है. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 2014 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि, मौसम केंद्र ने पिछले साल प्री-मानसून सीजन में 13 हीटवेव वाले दिन दर्ज किए थे. जिनमें अप्रैल में नौ और मई में चार थे. जबकि, 2021 में इस दौरान सिर्फ एक हीटवेव वाला दिन देखा गया था. वहीं 2020 में चार और 2019 में एक हीटवेव के दिन थे. आईएमडी के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 जून से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. वहीं जून के शुरूआत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. बता दें कि, मई महीने की शुरुआत में भी मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम अधिकतम तापमान और कम हीटवेव होने की संभावना जताई थी.