Delhi AQI Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर उत्तर भारत के राज्यों में लगातार पड़ने लगा है. दिल्ली (Delhi)में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोग घरों से बाहर निकलते समय खासा एहतियात बरत रहे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है. वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार 7 दिसंबर यानी आज दिल्ली में AQI 329 (बहुत खराब) श्रेणी में है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा होने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग बुधवार को दिल्ली में कोहरा रहने का अनुमान जताया है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इन राज्यों में भी गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत मुंबई में मौसम साफ रहेगा और तापमान में गिरावट का दर्ज की जा सकती है. यूपी में कई इलाकों में ठंड लगातार बढ़ रही है. बुधवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि आने वाले दिनों में यहां तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचने का अनुमान है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी आज मौसम साफ रहेगा. दूसरे राज्यों के मुकाबले अभी तक यहां ठंड का असर कम रहा है. मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आने वाले कुछ दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.