Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर उत्तर भारत के राज्यों में लगातार  पड़ने लगा है. दिल्ली (Delhi)में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोग घरों से बाहर निकलते समय खासा एहतियात बरत रहे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है. 


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा होने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग सोमवार को दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


इन राज्यों में भी गिरेगा तापमान 
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत मुंबई में मौसम साफ रहेगा और तापमान में गिरावट का दर्ज की जा सकती है. यूपी में कई इलाकों में ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि आने वाले दिनों में यहां तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.


इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी आज मौसम साफ रहेगा. दूसरे राज्यों के मुकाबले अभी तक यहां ठंड का असर कम रहा है. मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आने वाले कुछ दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.



यह भी पढ़ें:


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में साल 2017 के मुकाबले 3% कम हुई वोटिंग, मुस्लिम महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह