Delhi Air Quality: अगले 24 घंटे में कैसी रहेगी दिल्ली की एयर क्वालिटी, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?
Delhi Air Quality News: दिल्ली की एयर क्वालिटी धीरे-धीरे खराब हो रही है. कल दिवाली है. इससे पहले आज मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली की एयर क्वालिटी को लेकर अनुमान जताया है.
Delhi AQI News: अगर आप राजधानी दिल्ली में हैं तो भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की चेतावनी आपके लिए है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घटों में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) 'बेहद खराब' (Very Poor) रहनेवाली है. आरके जेनामानी ने बताया कि विभाग राजधानी दिल्ली में 4 और 5 नवंबर को हवा की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करेगा. उन्होंने 6 और 7 नवंबर को हवा की रफ्तार बढ़ने की भी भविष्यवाणी की.
इस बीच भू विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी ‘सफर’ (SAFAR) ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) आज 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई. बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में हवाओं के प्रदूषण का स्तर इस प्रकार से मापा जाता है. अगर शून्य से 50 के बीच एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स हो तो यह 'अच्छा' श्रेणी में आता है. वहीं, एक्यूआई 51 से 100 के बीच हो तो ये 'संतोषजनक' है. इसके अलावा 101 से 200 के बीच एक्यूआई 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा था कि यह जिंदगी बचाने के लिये जरूरी है. जिसके बाद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस कल दिवाली के मौके पर पेट्रोलिंग करेगी और जो पटाखा जलाते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ केस दर्ज करेगी.
Diwali Gift: दिवाली से पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को CM चन्नी का तोहफा, खाते में आएंगे 3100 रुपये
Covaxin Gets WHO Approval: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मिली WHO की मंजूरी