Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार सुबह के समय भी दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. तेज हवा चलने की आशंका है और दिन में फिर बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी कोहरा जारी रहेगा. साथ ही ठंड लौटने के भी आसार हैं. हालांकि, न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला. सुबह कुछ इलाकों में बूंदांबादी भी हुई. आईएमडी ने पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को दिन का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 22 रहने का पूर्वानुमान है. 






 


कोहरे से राहत की उम्मीद कम


6 से 10 फरवरी तक दिन का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो औसत से कम है. इस दौरान सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक आंशिक बारिश की भी संभावना है. 


पालम इलाके में हुई सबसे ज्यादा बारिश


दिल्ली मानक वेधशाला सफरजंग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. शाम साढ़े पांच बजे तक 0.2 एमएम बारिश हुई. पालम में सबसे ज्यादा 2.7 एमएम बारिश हुई. दिल्ली में मयूर विहार का इलाका सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 18.2 डिग्री दर्ज किया गया. 


AQI के बढ़ोतरी के फिर मिले संकेत


दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.


Manoj Tiwari का दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर बड़ा बयान, 'पहली बार है जब...'