Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. शीतलहर से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में आज यानी 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. राजधानी में कोहरा भी छाया रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (5 जनवरी) को सीजन का सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले बुधवार (4 जनवरी) को तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


आईएमडी के अनुसार दिल्ली में शीत लहर जारी है. अधिकतम तापमान भी कम है. इससे सर्दी बनी हुई है.अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि, दिल्ली में कोहरे की स्थिति में सुधार हुआ है. वहीं अगले 24 से 48 घंटों के लिए शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कुछ सुधार होगा, जिससे सात जनवरी के बाद उत्तर भारत में असर पड़ सकता है.


कब होती है शीत लहर
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ऐसी ही स्थिति रहेगी. इन राज्यों में दिन में तापमान सामान्य से बहुत कम रहने की संभावना है. ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है. अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. इसके आलावा ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है. न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है. 


बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते शीतलहर को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर पर सुबह और शाम पार्क में न टहलने के लिए सीनियर सिटीजन को हिदायत दी जा रही है. घर में ही रहकर योग प्राणायाम व अलाव का सहारा लेना सभी के लिए बेहतर रहेगा.इसके साथ ही बच्चों को निमोनिया फीवर से खासतौर पर बचाने का चिकित्सकों द्वारा सलाह दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि 7 जनवरी के बाद दिल्ली और एनसीआर को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.



यह भी पढ़ें:


Delhi Electricity Demand: दिल्ली में सर्दी बढ़ने से बिजली की डिमांड दो साल में सबसे ज्यादा, 5247 मेगावॉट पर पहुंची