Delhi Airport Update: गिरते पारे और घने कोहरे के बीच देरी से उड़ान भर रही फ्लाइट्स, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
Delhi Fog Update: दिल्ली में घना कोहरा और शीतलहर चल रही है. इसकी वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों ने बताया कि कई उड़ानें देरी से चलीं और कुछ डायवर्ट कर दी गई हैं.
Delhi Airport Fog Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज (9 जनवरी) न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसे देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे पर भी सोमवार (9 जनवरी) को अपने सभी यात्रियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का कहना है कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. इस कारण कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं.
मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति है. इसके अलावा कहा गया कि अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे जैसे असार हैं. आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का उपयोग करता है- हरा (कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).
Delhi | Flights delayed due to severe fog & cold in the national capital. Visuals from Delhi Airport.
— ANI (@ANI) January 9, 2023
Visibility is very low at the airport and the weather here is very cold, say passengers at Delhi airport pic.twitter.com/9gYQVVqZK0
11 तारीख तक लगातार ठंड
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने घने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यानी कि दिल्ली वालों को आज भी ठंड से पूरी तरीके से एहतियात बरतने की जरूरत है. आने वाले 11 तारीख तक लगातार मौसम विभाग ने ठंड को लेकर के अलर्ट जारी किया है.