Cold in Delhi: दिल्ली में ठंड से फिलहाल कोई राहत मिलने के आसार नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के साथ साथ दिल्ली में कोहरे ने भी परेशानियां बढ़ा दी है. दिल्ली वासियों को कोहरे के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सयिस रहने की संभावना है. दिल्ली वासियों को दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी पर शाम के बाद कोहरे और ठंड का असर फिर से दिल्ली पर पड़ता हुआ दिखेगा.


आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
दिल्ली में मंगलवार को तेज धूप नहीं निकली, हालांकि बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. मंगलवार को पूरे दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहे. आज दिल्ली में हवा की गति धीमी रहने की संभावना व्यक्त की गई है. शाम के वक्त हल्के फुल्के बादल देखे जा सकेंगे. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड काफी बढ़ने की संभावना है. अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान में काफी गिरवाट आ सकती है. 


प्रदूषण का स्तर फिर खराब
मंगलवार को दिल्ली में का प्रदूषण स्तर फिर एक बार खराब हुआ. दिल्ली का एक्यूआई 357 यानी रेड जोन में चला गया. वहीं नोएडा का एक्यूआई 219 यानी ऑरेंज जोन में है. वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 188 से बढ़ कर 238 हो गया है. इन सबमें सबसे ज्यादा प्रदूषित गाज़ियाबाद रहा जिसका एक्यूआई 298 है.


कैसे नापा जाता है जोन?
बता दें बता दें की अगर एक्यूआई 0 से 100 के बीच में होता है तो यह ग्रीन की श्रेणी में आता है. 100 से 200 के बीच में येलो जोन, 201 से 300 की श्रेणी में ऑरेंज और अगर ये 300 से ज्यादा होता है तो ये रेड जोन में आता है. 


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand News : हरीश रावत ने रखी स्टेट ऑफ इकोनामी पर श्वेत पत्र की मांग, 4 बिंदुओं पर हो फोकस


Bihar Weather Forecast: पछुआ की वजह से बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज, आज से और गिर सकता है तापमान