(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में हुई हल्की बारिश, पारा 9.3 डिग्री हुआ दर्ज, 15 जनवरी से फिर शुरू होगा शीतलहर का सितम
Delhi Weather News: स्काईमेट वेदर मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में 0.4 मिमी बारिश होने से लंबे समय से चला आ रहा शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया.
Rain in Delhi: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड के बीच गुरुवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 फीसदी रही. स्काईमेट वेदर मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में 0.4 मिमी बारिश होने से शहर में लंबे समय से चला आ रहा शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया.
वहीं मौसम विभाग ने 15 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर के वापस लौटने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि 15 जनवरी से फिर से दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ और इसके परिणामस्वरूप तेज सतही हवाओं के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे का सिलसिला जारी है.
दिल्ली में 371 रहा 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक
दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 रहा. इससे पहले बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई आंकड़ा 308 रिकॉर्ड किया गया, लेकिन बहुत से इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज हुआ. आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: कब होगा दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव? दिल्ली सरकार ने LG को भेजे चार तारीख