Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना, बादल छाए रहने का अनुमान
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान किया गया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Pollution) में रविवार (15 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में बना रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान शहर में मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार को हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी ने दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान किया है, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 20 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई शाम सात बजे 228 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
आज पॉल्यूशन खराब स्तर पर
बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' श्रेणी का माना जाता है. हर साल ठंड के आने से पहले दिल्ली प्रदूषण से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार का ग्रीन वार रूम पहले से ही एक्टिव मोड में हैं. दिल्ली ग्रैप सिस्टम पर 10 अक्टूबर से लागू है. वहीं 15 प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान पर भी कई टीमे गठित कर उस पर दिल्ली सरकार ने सख्ती के अमल के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को दिल्ली का औसत वायु प्रदूषण (Air Pollution) स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में तो प्रदूषण का लेवल अभी से क्रिटिकल कंडीशन तक पहुंच गया. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (National Air Quality Index) के मुताबिक दिल्ली में रविवार को औसत वायु प्रदूषण का लेवल 245 है, जिसे खराब माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: मौलाना अरशद मदनी बोले- 'जमीयत आज भी फलस्तीन के साथ खड़ी', इजरायल पर कही ये बात