Delhi Weather: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से राहत की उम्मीद! बुधवार को हो सकती है हल्की बारिश
Delhi Weather News: आईएमडी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को दिन में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आर्द्रता का स्तर 92 से 71 प्रतिशत के बीच रहा.
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से चल रहे वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर बताया कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौमस के लिए समान्य है. सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवंबर के महीने के लिए 2008 के बाद से सबसे अधिक रहा. वहीं दिल्ली में मंगलवार को धुंध होने की वजह से राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी उपर रही. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान है.
बुधवार को हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही आईएमडी ने कहा कि आर्द्रता का स्तर 92 से 71 प्रतिशत के बीच रहा. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना की बात भी कही. वहीं बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Ghaziabad: लालच में अंधा हुआ भतीजा! लकवा से पीड़ित चाचा के पेंशन अकाउंट से उड़ाए 2.45 लाख रुपये
पीतमपुरा में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान
दिल्ली के सफदरजंग के मौसम केंद्र में सोमवार को अधिक तापमान दर्ज किया गया. हालांकि पीतमपुरा में 34.6 डिग्री सेल्सियस, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अक्षरधाम में 34.5 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 34.3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा. वहीं दिल्ली के मौसम को लेकर आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा आमतौर पर दक्षिण-पूर्वी हवाएं अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान को 1-2 डिग्री तक बढ़ा सकती हैं और इसका असर दिल्ली के तापमान पर भी पड़ा है. इसके साथ ही जेनामनी ने कहा कि दिल्ली में नौ और 10 नवंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होने का अनुमान है.