Delhi weather News Today: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) में बढ़ोतरी जारी है, जबकि दिन के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को सुबह का तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस था जो अब 17.1 डिग्री हो गया. इसके उलट रविवार यानी 12 मार्च को रिकॉर्ड तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया जो अब घटकर 33 के करीब हो गया है. दिल्ली ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. शहर का सबसे गर्म स्थान अक्षरधाम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशन 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


 बुधवार और गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार तक पारा एक बार फिर से लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शनिवार तक तापमान कम से कम एक और डिग्री कम हो सकता है. 16 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. पश्चिम विझोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी भाग जैसे कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी. इसका असर 17 मार्च से उत्तरी मैदानी इलाकों में भी होने की संभावना है. 


तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट के आसार 


टीओआई ने आईएमडी के मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव के हवाले से बताया है कि दो से तीन दिनों तक दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. 16 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का उत्तर भरतीय इलाकों में असर दिखेगा. इसके असर से 17 और 18 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.बारिश का दौर 20 मार्च तक जारी रह सकता है. दो से तीन डिग्री तक दिन के तापमान में कमी आने की संभावना है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता कस स्तर अब भी खराब है. लगातार दूसरे दिन एक्यूआई 231 के पस बना हुआ है.लेकिनरात के समय हवा चलने से वायु गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: Electric Subsidy: दिल्ली के एलजी और सीएम में खींचतान, अब नए सिरे से छिड़ सकता है 'संग्राम'