(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में भारी बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
Delhi Rain: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे दिल्लीवासियों को आज थोड़ी राहत मिली है. राजधानी के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हुई है.
Delhi Rain: दिल्ली के इलाकों में आज हल्की बारिश हुई है. इस बारिश के बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से कहीं न कहीं राहत जरूर मिली है. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. वहीं अब कुछ हद तक राहत मिली है.
मौसम विभाग ने जताई थी आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गरज के साथ छीटें पड़ने और बिजली चमकने की संभावना के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. आईएमडी के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी.
#WATCH | Parts of Delhi receive light rain, bringing some respite from the scorching heat over the past few days. pic.twitter.com/k7TBYby7pZ
— ANI (@ANI) May 20, 2022
दिल्ली में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी ने बताया सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 58 प्रतिशत दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता एजेंसी सफर के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 206 था। वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें