Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में दिन के तापमान (Delhi Temperature) में तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मंगलवार को इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) के बुधवार को दिल्ली और आसपास के शहरों में हल्की बारिश (Rain) की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक मुताबिक 13 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो सामान्य से एक डिग्री कम है. ​दिन के समय आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. दोपहर के समय दिल्ली में कहीं-कहीं बारिश का भी अनुमान है. 


आइएमडी के मुताबिक 31 मार्च 2024 तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लागातार बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान दिन के समय आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. 


तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के आसार


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी 12 मार्च 2024 को 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. साथ ही यह मार्च महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान वाला दिन साबित हुआ. दिन में समय मौसम साफ रहा और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा. साल 2023 में मार्च में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में यह 39.6 डिग्री सेल्सियस था.


वायु प्रदूषण में वृद्धि के संकेत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


IN Pics: गैंगस्टर काला जठेड़ी की ऐसे हुई शादी, लाल जोड़े में दिखी 'मैडम मिंज' अनुराधा चौधरी