Delhi AQI Today: दिल्ली में लगातार तीसरे भीषण ठंड के कहर से नए साल के पहले दिन लोग परेशान रहे. बुधवार को दिन भर सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हुए. धूप नहीं निकलने और सर्द हवा चलने की वजह से अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. बर्फीली हवाओं ने लोगों को दिनभर परेशान किया.
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, गुरुवार को तापमान में थोड़ा इजाफा होगा, लेकिन बर्फीली हवाएं और तेज चलेंगी. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. सात जनवरी तक शीतलहर का कहर और आसमान में कोहरे छाए रहेंगे.
साल के पहले दिन तापमान 2 डिग्री रहा कम
दिल्ली में बुधवार को लगातार तीसरे दिन ठंड का मौसम रहा, अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम यानी 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की तुलना में तापमान में थोड़ी कमी आई. न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसमी औसत से थोड़ा अधिक है, लेकिन मंगलवार की तुलना में लगभग दो डिग्री कम है. बुधवार शाम 5:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 84 प्रतिशत रही, जबकि सुबह हल्का कोहरा छाया रहा.
रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक गुरुवार सुबह के समय एक्यूआई अधिक इलाकों में बहुत श्रेणी में दर्ज किया गया है. कश्मीरी गेट बस अड्डा इलाके में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट और समीर ऐप पर शाम तक वायु गुणवत्ता डेटा उपलब्ध नहीं था, जो प्रति घंटे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) स्तर प्रदान करता है.
ठड का दिन क्या होता है?
मौसम विभाग दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर ठंड के दिन और कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. बता दें कि एक ठंडा दिन तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होता है और उच्चतम या निम्नतम तापमान एक विशिष्ट अवधि के लिए सामान्य माने जाने वाले तापमान से कम से कम 4.5 डिग्री कम होता है.
'BJP के गलत कामों पर RSS का क्या है स्टैंड?', अरविंद केजरीवाल के पत्र पर बोलीं प्रियंका कक्कड़