दिल्ली की तपती गर्मी मार्च के बाद अब अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अप्रैल में मार्च से अधिक गर्मी के साथ लू भी चलेंगी. बारिश को लेकर अभी मौसम विभाग के पास कोई अपडेट नहीं है. बारिश न होने की वजह से ही दिल्ली में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली का तापमान हर दिन बढ़ रहा है और अब अप्रैल को लेकर मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इस महीने गर्म लू भी दिल्ली में चलेंगी.
दिल्ली में सोमवार को तापमान सामान्य से 5 अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था. वहीं मौसम विभाग ने आज मंगलवार को लेकर भी पूर्वानुमान जताया है जिसमें अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में 10 अप्रैल तक हीट वेव भी चलने के आसार हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में रविवार 3 अप्रैल को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले साल 2010 में मार्च में देश का अधिकतम तापमान 33.09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
भारत में कई सालों बाद मार्च के महीने में दिल्ली में इस तरह की गर्मी दर्ज की गई, मार्च के महीने में देश की राजधानी में भीषण गर्मी की लहर थी. मौसम विभाग ने इस गर्मी के पीछे वजह उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति और दक्षिण भारत में बारिश न होने को जिम्मेदार ठहराया.