Delhi Weather: इस सप्ताह के अंत में दिल्ली का तापमान पांच डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने इसका अनुमान जताया है. यानी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. दिल्ली में आज रात में कहीं निकल रहें तो भीगने से बचने के साधन साथ ले कार निकलें क्योंकि भारतीय मौसम विभाग आज गुरूवार शाम में और रात में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने की सभावना जताई है. जिससे कल शुक्रवार को दिन का तापमान और गिर सकता है. 


इस संबंध में अन्तरिक्ष और जलवायु परिवर्तन विभाग, स्काईमेट के वाईस प्रेसिडेंट महेश पालावत ने कहा कि इस समय हरियाना के ऊपर एक साइक्लोन घूम रह है जो राजधानी दिल्ली के उत्तरी भाग से गुजरेगा और इससे शाम या रात मन किसी भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि कल दिन में अधिकतर समय धूप रहने की आशंका है. जबकि हवा की गति 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ  तापमान न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है. 


भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी के मुताबिक पश्चिमी विछोभ के ऐसी पूरी सम्भावना है कि आज गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है और आसमान बदली छायी रह सकती है. कल 17 दिसंबर शुक्रवार को हवा की गति बढ़ सकती है. ऐसा अनुमान है कि 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक हवा में ठंडक और गलन होने कि सम्भावना रहेगी. जिससे पूरे क्षेत्र में तापमान में भारी गिरवट दर्ज की जा सकती है. इन ठंडी हवाओं से तापमान 5 या 6 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इससे वातावरण में सुबह के समय कुहरा और धुंध रहेगी. वहीं उन्होंने आगे कहा कि 21 और 22 दिसंबर में पश्चिमी विछोभ यह तय करेगा की 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन मौसम कैसा रहेगा. 


यह भी पढ़ें: 


UP Election 2022: अपने मजबूत गढ़ में फिर से बढ़त बनाने की तैयारी में BJP, ब्रज क्षेत्र का चुनावी प्लान तैयार


Punjab Election 2022: 'बाथरूम में भी लोगों से मुलाकात करते हैं Charanjit Singh Channi', Arvind Kejriwal ने पंजाब के CM पर कसा तंज