Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौमस विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर पड़ेगी. दिल्ली में शनिवार तक कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कोहरे की वजह से दिल्ली में कई उड़ानें भी प्रभावित हैं. पहाड़ों की बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत में तापमान काफी गिर गया है. ठंड बढ़ने का असर जनजीवन पर पड़ा है. लोग देर से अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
विजिबिलिटी काफी कम
वहीं कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गईं हैं. दिल्ली में सुबह 10 बजे तक जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है. विजिबिलिटी कम होकर 400-500 मीटर रह गई है. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. कोहरे और ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनसीआर के जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. लोगों को वाहन चलाते समय ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हो रही हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में शुक्रवार को भी घना कोहरा रहेगा, लेकिन इसके बाद यह थोड़ा कम होगा. दिल्ली में कल यानी बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 के बीच घना कोहरा होता है, 201 और 500 मध्यम होता है, 501 और 1,000 मामूली कोहरा होता है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो में गिरजाघर पर हमले के दावे को किया खारिज, कही ये बात