Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ है. आज भी कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है. कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में सबसे ठंडी सुबह रही जब न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम रह गई थी. दिल्ली में बढ़ते कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग (आईएमडी) (IMD) ने 26 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने सावधान रहने की सलाह दी है.
विजिबिलिटी काफी कम
बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी और वहां की ठंडी हवाओं के उत्तर भारत की तरफ रुख से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से कड़ाके की ठंड के आसार बढ़ते जा रहे हैं. क्रिसमस पर तापमान में और गिरावट आएगी. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है, ट्रेनें लेट चल रही हैं. शुक्रवार सुबह पालम हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही. सफदरजंग में भी विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही और धुंध छाई रही. दिल्ली में इसबार सर्दी थोड़ी देर से आई है और बुधवार यानी 21 दिसंबर से तापमान गिरना शुरू हुआ है. आईएमडी ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर की संभावना जताई है.
आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और मध्यम कोहरा छाया रहेगा. राजधानी में 26 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 25 और 26 दिसंबर को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज दिल्ली में, इन रास्तों से बचकर निकलें