Delhi News: दिल्ली में मई में न्यूनतम तापमान ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, सोमवार की रात 30.8 डिग्री दर्ज हुआ पारा
Delhi News: दिल्ली में गर्मी लगातार अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. तेज गर्मी के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान ने अपना तोड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने 3 दिन बाद फिर से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update of Delhi: मॉनसून से पहले मई के महीने में गर्मी दिल्ली में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीते रविवार दिल्ली में अधिकतम तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया. इसने मई के महीने में इतना ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किए जाने पर पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि रविवार को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद सोमवार को तापमान में कुछ राहत जरूर मिली है. दिल्ली में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है, क्योंकि ना केवल अधिकतम तापमान पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है बल्कि न्यूनतम तापमान ने भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी की हुई है.
सोमवार के दिन का तापमान?
सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है. मई के महीने में यह न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा दर्द हुआ है और इसने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2016 में 20 मई की रात को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ था, जिसके बाद साल 2022 में 16 मई की रात को 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो कि 6 साल के बाद सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिनों तक राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है जिसके बाद तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बादल छाए रहेंगे.
हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी
कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. लेकिन 3 दिन के बाद यानी 20 मई से राजधानी दिल्ली में फिर से तापमान 45 डिग्री को पार कर सकता है जिसको लेकर मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-