दिल्ली के लोगों के लिए गर्मी का सितम दिन व दिन बढ़ रहा है. दिल्ली में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे गर्मी काफी रही, मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान बताया गया. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना बताई गई.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक और इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान था. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


वहीं राजधानी दिल्ली की हवा भी काफी खराब रही, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब 7 बजे 232 थी. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है और 51 और 100 के बीच के एक्यूआई लेवल को ठीक ठाक माना जाता है. इसके साथ ही 101 और 200 को मीडियम और 201 और 300 को खराब माना जाता है, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है.


Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का सितम, जानिए- कब हो सकती है बारिश


दिल्ली में मार्च के महीने में इस बार काफी गर्मी है, जो कि हर साल के मुकाबले काफी अधिक है. दिल्ली की गर्मी का कहर इस कदर जारी है कि सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं. माना जा रहा है कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते गर्मी दिल्ली में काफी बढ़ेगी.