Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी वर्षा हो सकती है, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में भारी वर्षा होने की चेतावनी नहीं है. आईएमडी ने कहा कि उसके पूर्वानुमान विभिन्न मॉडल और अन्य मापों के विश्लेषण पर आधारित होते हैं जो कभी-कभी मेल नहीं खाते.


उदाहरण के लिए, वर्षा क्षेत्र के बदलाव के कारण दिल्ली में पिछली बार पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश नहीं हुई. विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.


विभाग के अनुसार, आसमान में दिनभर बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़े : प्रदूषण से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया बड़ा प्लान, मंत्री गोपाल राय बोले- चलेगा अभियान