Delhi Weather News: उत्तर भारत (North India) में दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों के तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी शुरु हो चुकी है. तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी ने दस्तक भी दे दी है. मौसम (Weather) विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. आज भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) बढ़कर 32 डिग्री तक जा सकता है.
कब से बदलेगा मौसम
दिल्ली के तापमान में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. जो आने वाले कुछ दिनों तक और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में दिल्लीवासियों को तेज गर्मी झेलनी पड़ सकती है. आठ मार्च को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा. नौ मार्च को तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं व्यक्त की गई है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन राज्य में दस मार्च से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरु होने की उम्मीद है. दस मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री पर ही बने रहने की संभावना है. हालांकि दस और 11 मार्च को दिल्ली में दिन के समय तेज हाव चलने की भी आशंका है.
अधिकतम तापमान में कब होगी बढ़ोतरी
राज्य में 12 मार्च के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 14 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि 14 मार्च को ही न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 17 डिग्री पर जा सकता है. दिल्ली में दस मार्च के बाद अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि दस मार्च तक दिल्ली में बादल छाए रहने की बात कही गई है. मौसम विभाग ने राज्य में बारिश होने की आशंका से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें-
Fuel Prices: क्या चुनावी नतीजों के बाद बढ़ जाएंगे तेल के दाम ? पेट्रोलियम मंत्री ने दिया बड़ा बयान