Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. तापामन में आंशिक कमी के बावजदू दिल्ली के आसमान से आग का गोला बरसने का सिलसिला जारी रहने का क्रम बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार रहने का अनुमान है. 30 मई तक अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक बने रहने के आसार हैं.
आईएमडी ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी येलो अलर्ट रहने की संभावना है. 24 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. कई दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की घोषणा नहीं की है.
भीषण गर्मी से न करें राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अुनसार 25 से लेकर 30 मई तक अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
26 से 28 मई तक ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में आज भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी. आसमान साफ रहने का अनुमान है. रात के समय तापमान बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. 26 से 28 मई तक ऑरेंज अलर्ट का रहने का अनुमान है. भारत मौसम विभाग के अनुसर दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान बुधवार की तुलना में आशिंक तौर पर कम रहा. इसके बावजूद 23 मई को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान रविवार और सोमवार को लगभग 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. यही वजह है कि विगत दिनों में भीषण गर्मी और लू की वजह से रेड या ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के तहत रखा गया था. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 42.4 डिग्री और सोमवार को 45 डिग्री दर्ज किया गया था.
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल गर्मी में सबसे अधिक औसत तापमान 19 मई को 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सापेक्ष आर्द्रता 42 से 60 प्रतिशत के बीच रही.