Delhi Weather Update: दिन में धूप निकलने से न पालें खुशफहमी! दिल्ली में बूंदाबादी के आसार, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
Delhi Weather Today: आईएमडी के मुताबिक 25 से 28 जनवरी के दौरान आंशिक तौर पर हल्के बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 18 से 19 और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक रहने की संभावना है.
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास (Delhi NCR) के इलाके में दिन के समय धूप निकलने से लोगों को खुशफहमी में रहने की जरूरत नहीं है. अभी शीतलहर और कोहरे के दिन बीते नहीं है. भारत मौसम विभाग (IMD Alert) ने मंगलवार को राजधानी में मौसम साफ रहने के साथ एनसीआर में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. इसके बावजूद आसमान साफ रहेगा. कोहरे का असर कम रहेगा. 25 से 28 जनवरी तक आंशिक तौर पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 18 से 19 और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम में बदलाव के संकेत
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 17.6 दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 6.1 दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य तीन डिग्री कम है. शाम पांच बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई.
प्रदूषण से राहत के आसार कम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम छह बजे 344 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली में 25 जगहों पर प्रदूषण का स्तर बेहद खराब और तीन जगहों पर खराब रहा. शाम होते होते प्रदूषण में तेजी आई. सीपीसीबी के मुताबिक 23 से 25 जनवरी तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहने की संभावना है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Earthquake: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके, घरों में सो रहे लोग बाहर निकले