Delhi Weather Update: दिल्ली में दिखने लगा कोहरे का असर, रेल के साथ-साथ सड़क यातायात हो रही हैं प्रभावित
Delhi Weather News: आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 400 मीटर तक रह गई. इससे शहर में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. इस संबंध में रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 18 ट्रेन डेढ़ से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं हवाई यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर विमानों का परिचालन सामान्य है.
अधिकारी के मुताबिक चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण मंगलवार रात तीन उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया या उनका रास्ता बदल दिया गया. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मंगलवार देर रात ढाई बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर सबसे कम 400 मीटर दर्ज किया गया. वहीं बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. मंगलवार को इन दोनों जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो गई थी.
आसमान में घने से बहुत घने कोहरे की परत बरकरार
आईएमडी के एक अधिकारी ने पिछले 24 घंटों में दृश्यता में सुधार के लिए मध्य क्षोभमंडल स्तर पर बहने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि इन हवाओं के चलते तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गई है. कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आसमान में घने से बहुत घने कोहरे की परत बरकरार है.
जानिए कैसे मापी जाती है विजिबिलिटी?
आईएमडी के मुताबिक बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है. वहीं घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से एक हजार के बीच दर्ज किया जाता है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में 1500 करोड़ रुपये का ड्रग्स भट्टी में जलकर खाक, LG वीके सक्सेना ने किया आग के हवाले