Delhi Weather: कोहरे और ठंड के बीच बारिश का सितम, दिल्ली में 29 ट्रेनें लेट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने आज आसमान पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 अधिकतम तापमान 17 रहने की संभावना है.
Delhi Rain Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में घने कहोरे और कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार (16 जनवरी) तड़के से झमाझम बारिश है. बारिश की वजह से दिल्ली में ठिुठुरन बढ़ गई है. वहीं कोहरे और तेज हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. विजिबिलिटी न के बराबर है. गुरुवार की सुबह बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.
दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने आज आसमान पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. बारिश की चलते तापमान में कमी आने के आसार हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
वीडियो पंडित पंत मार्ग से है। pic.twitter.com/t2Z1n9DzLA
रुक-रुककर बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो तो गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 16 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 अधिकतम तापमान 17 रहने की संभावना है. धूप निकलने की संभावना कम है. 20 जनवरी तक घना कोहरा और भीषण ठंड के हालात बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी को फिर बारिश होने का पूर्वानुमान है.
हवाई उड़ानें भी प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसान बुधवार को दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा जो इस मौसम का पहला तीव्र कोहरा था. यह तीन घंटे तक रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण 100 से अधिक उड़ानें और 29 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ.
सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, बीच में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और शाम होते-होते एक बार फिर कोहरा छा गया.
मौसम का पहला घना कोहरा
आईएमडी मे मुताबिक , 'दिल्ली में 15 जनवरी की सुबह बहुत घना कोहरा रहा और सफदरजंग तथा आईजीआई हवाईअड्डे पर सुबह 8:30 बजे से दृश्यता शून्य हो गई, जो 11:30 बजे तक बनी रही.' यह इस मौसम का पहला घना कोहरा था.
मिनिमम तापमान में आई कमी
बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम होकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 97 से 95 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबि क दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान वायु गुणवत्ता औसत 386 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.