Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बूंदाबांदी, गर्मी और उमस के मौसम (Weather) में उतार चढ़ाव जारी है. गर्मी और उमस से राहत की फिलहाल उम्मीद कम है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. कल की तरह आज भी अधिकतम तापमान (Temperature) 37 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है. कुछ इलाकों में बूंदाबादी और हल्की बारिश (Delhi Rain) के आसार हैं.
बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कुछ स्थानों पर हुई हल्की बारिश से शहर और इसके आसपास के निवासियों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न तीव्रता का 'टी-स्टॉर्म' बन रहा है. बीती रात में भी आसमान में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में आज न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री रहा जो समान्य से तीन डिग्री अधिक है.
प्रदूषण फिर बढ़ने के संकेत
सीपीसीपी दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को 114 अंक दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. जबकि पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर सामान्य बना रहा है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. भारत मौसम विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आद्रर्ता शाम साढ़े पांच बजे 62 फीसदी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Delhi News: 'हम काम करने आए हैं लेकिन वह हमारे काम में टांग...', CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
दिल्ली वेदर टुडे
एबीपी लाइव