Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन चलेंगी तेज हवाएं, गरज के साथ होगी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दरअस मौसम विभाग ने अलगे दो दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है
![Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन चलेंगी तेज हवाएं, गरज के साथ होगी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट Delhi Weather Update, Rain forecast in 25 February and 26 February Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन चलेंगी तेज हवाएं, गरज के साथ होगी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/b7358c7d7b837228a77aaf63f60fe718_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Rain: पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली (Delhi) का मौसम सुहावना बना हुआ था. लेकिन एक बार फिर राजधानी में मौसम करवट लेने को तैयार है. दरअसल भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 फरवरी और 26 फरवरी को बारिश (Rain) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेज हवाएं और धूल उड़ेगी.
वहीं मौसम विभाग ने उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं उत्तर प्रदेश में 24 से 26 फरवरी (गुरुवार से शनिवार) तक इसी तरह की बारिश होगी.
Delhi के 'तीन मूर्ति हाइफा चौक' का क्या है इजराइल से कनेक्शन, जानिए इसके नाम के पीछे का किस्सा
26 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है. 25 फरवरी को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा और हल्दी बारिश की संभावना है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और धूप नदारद रहेगी. वहीं 26 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और 28 फरवरी को तापामान के 28 डिग्री पर पहुंचने क अनुमान है.
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता रही बेहद खराब
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं जब चलती है तो हवा भी साफ हो जाती है. हालांकि मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हवा 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी लेकिन हवा की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं आया. अलबत्ता शहर की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)