Delhi Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड के पारे को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने 5 जनवरी से 9 जनवरी तक उत्तर भारत में बारिश का पूर्णानुमान लगाया था और इसके बाद ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई थी. जिसके बाद 5 जनवरी को तो दिल्ली और एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई थी, लेकिन 6 और 7 जनवरी को बारिश नहीं हुई, हालांकि आसमान में बादल तो छाए रहे और ठंडी हवा ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी.
8 और 9 जनवरी को होगी बारिश
5 जनवरी से 9 जनवरी तक होने वाली बारिश के पूर्णानुमान के सवाल पर स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने एबीपी को बताया की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अचानक पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई थी और उत्तर भारत में बारिश भी होने लगी, उन्होंने बताया हालांकि 5 से 9 तक बारिश के आसार थे, लेकिन 6 और 7 जनवरी को बारिश नहीं हुई थी लेकिन 8 और 9 जनवरी को बारिश हो सकती है, जिससे दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ जाएगी, और तापमान में गिरावट भी होगी, उन्होंने बताया की हालांकि अभी कोल्ड वेव नहीं आएगी लेकिन 10 जनवरी से ठंड बढ़ जाएगी.
बारिश और तेज हवा से राहत
एक ओर जहां बारिश और तेज हवा दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों की ठिठुरन बढ़ा सकती है, वहीं राहत भरी खबर ये है कि दिल्ली की आवोहवा लंबे समय के बाद खतरे के निशान से बाहर है यानी दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई रेड जोन से निकल कर येलो जोन में आ गया है, अगर एक्यूआई की बात की जाए तो दिल्ली का 176, फरीदाबाद का 170, गाजियाबाद का 156, ग्रेटर नोएडा का 102 और नोएडा का 129 दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
Delhi Weekend Curfew: कल से देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, जानें कैसे मिलेगा ई-पास?