Delhi Weather Update: दिल्ली में आज बारिश की संभावना, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Today: आइएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है.
Delhi Weather News: देश राजधानी दिल्ली में मौसम (Weather) में उतार चढ़ाव जारी है. रविवार शाम को बंदाबादी की वजह से तापमान (Temperature) में अगले पांच दिनों तक आंशिक कमी रहने के संकेत हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक 25 से लेकर 28 और 31 मार्च को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. तापमान में उतार-चढ़ाव सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, अगले पांच दिनों में दौरान तापामन सामान्य से ज्यादा रहने के ही आसार हैं. 29 और 30 मार्च को भी दिल्ली की बारिश होने की संभावना है. इस अधिकतम तापामन 33 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा. रविवार को दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम था. अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाए जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था.
प्रदूषण बढ़ने के संकेत
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक सोमवार को सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता 74 फीसदी रही. दिन में तेज हवा चलने का सिलसिला पिछले कुछ दिनों की तरह जारी रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Holi 2024: दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार, 3 हजार से ज्यादा हुए होली मिलन समारोह