Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दीगर है कि दिल्ली में बुधवार को मौसम सुहाना रहा और आकाश में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि आज शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.


आईएमडी ने कहा कि गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वेधशाला ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.


Electricity Subsidy In Delhi : दिल्ली में चाहिए बिजली की सब्सिडी तो इस नंबर पर देना होगा मिस कॉल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एलान


अगस्त में कम बारिश होने के बाद, अब तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून का प्रभाव क्षीण रहा है. सफदरजंग वेधशाला में सितंबर के महीने में अब तक सामान्य (84.3 मिलीमीटर) के मुकाबले केवल 18.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. वेधशाला ने अगस्त में मात्र 41.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जो पिछले 14 साल में सबसे कम थी.


Electricity Subsidy Form: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए भरना होगा ये फॉर्म, CA नंबर समेत देनी होनी तीन डिटेल