Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अब कड़ाके की ठंड लोगों को सताने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज दिन की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले कुछ दिन दिल्ली वालों के लिए काफी मुश्किलों भरा साबित हो सकता है.
दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है. कोहरे का असर जनजीवन पर देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली वालों पर मौसम का डबल अटैक
मौसम विभाग के अुनसार अगले कुछ दिनों तक भयंकर कोहरा और तापमान में कमी का असर देखने को मिल सकता है. ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लेने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ेगा. ऐसा दक्षिण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के हालात बनने, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से होगा.
दिल्ली में ग्रैप-4 फिर लागू
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया.
दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं.
कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया.शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं करने पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, बीजेपी नेता दिया ये जवाब