लंबे इंतजार के बाद दिल्ली पर मेहरबान हुई बारिश, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Rain: मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड पर भी दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. शनिवार और रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. आलम ये है कि गर्मी से कई लोगों ने दम तोड़ दिया. हालांकि अब राजधानी में मौसम ने एक करवट ली है. राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में यहां गर्मी का प्रकोप कम होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड पर भी दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. शनिवार और रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ गरज के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके बाद भीषण गर्मी से कुछ सुकून मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 26 जून तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली में भीषण गर्मी ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं इन दिनों राजधानी तेज गर्मी और गंभीर जल संकट से जूझ रही है. इस बीच एक दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले पांच दिनों में दिल्ली और उसके आसपास से 50 से अधिक लोगों के शव बरामद किए गए हैं. हालांकि, पुलिस ने पुष्टि नहीं की है कि उनकी मौत गर्मी से संबंधित कारणों से हुई है या नहीं.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दोपहर एक बजे राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 173 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें
Delhi Rains: दिल्ली और गुरुग्राम में झमाझम बारिश, हीटवेव से मिली राहत