Delhi Rain Update: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी बुधवार से ही मौसम विभाग में मौसम के बदलाव को लेकर अनुमान जताया था. बुधवार को भी दिल्ली में धूप छांव का खेल जारी रहा था और दोपहर को कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी वहीं गुरुवार को भी बादल छाए हुए हैं और धूप छांव का खेल जा रही है.
वही राजधानी में अब तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी जिसके बाद मौसम ठंडा हो सकता है. मौजूदा दिनों में दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है. हवा में नमी के चलते ठंडक महसूस की जा रही है वही शुक्रवार से कई इलाकों में माध्यम से तीव्रता वाली बारिश से देखने को मिलेगी बारिश के बाद अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.
दिल्ली में पिछले दिनों झमाझम बारिश देखने को मिली थी लगातार चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहा था, जिसके बाद दिल्ली के मौसम में यह बदलाव देखने को मिला और बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था. फिर से मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर अनुमान जताया है लोकल वेदर फोरकास्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर अभी भी जारी है. मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन जैसे हादसे भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के भी कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.