Delhi Weather News: मार्च महीना खत्म होने को है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज और ही है. गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गरज के साथ काले बादलों का बरसना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली (पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, सफदरजंग, लोदी रोड, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, वसंत कुंज) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. बुधवार को भी राजधानी और आस-पास के इलाकों में बारिश हुई थी. आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. 


आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 175 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 फीसदी दर्ज की गई.



बुधवार को दिल्ली में दिल्ली में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. अगले तीन से चार दिनों के दौरान राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.


17 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट


दिल्ली में खराब मौसम के कारण गुरुवार शाम को दिल्ली हवाईअड्डे से 17 उड़ानें डायवर्ट की गईं. एक अधिकारी ने कहा कि इन फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर और देहरादून की ओर डायवर्ट कर दिया गया.  अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे से डायवर्ट की गई 17 उड़ानों में से आठ-आठ उड़ानें लखनऊ और जयपुर जबकि एक देहरादून की ओर डायवर्ट की गईं.


Delhi Covid Cases: कोरोना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- धबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहें