Delhi Weather Update: देश के कई राज्यों समेत दिल्ली में बीते दो दिनों से लगतार हो रही बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 121.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 16 सालों में अक्टूबर महीने में दूसरी सबसे अधिक बारिश है.
अक्टूबर में होती है इतनी बारिश
वहीं इस में महीने अब तक की बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) से लगभग तीन गुना है, जो मानसून के मौसम का सबसे गर्म महीना है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश हुई थी. आम तौर पर अक्टूबर में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है. वहीं शहर में अक्टूबर 2020, 2018 और 2017 में बारिश नहीं हुई और अक्टूबर 2019 में 47.3 मिमी बारिश हुई थी.
मानसून की बारिश नहीं
पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों के भीतर दूसरी सबसे लंबे समय तक हुई बारिश है. एक चक्रवाती परिसंचरण और एक कम दबाव प्रणाली के बीच परस्पर क्रिया के कारण राजधानी में 21 सितंबर से 24 सितंबर तक मानसून की बारिश देर से हुई थी. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में मौजूदा बारिश मानसून की बारिश नहीं है, जो 29 सितंबर को सामान्य 653.6 मिमी के मुकाबले 516.9 मिमी बारिश होने के बाद शहर से घटी है.
अब तक 790 मिमी बारिश हो चुकी
वहीं दिल्ली में इस साल अब तक 790 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. राजधानी में सितंबर में 31 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य 125.1 मिमी के मुकाबले 164.5 मिमी दर्ज की गई. जुलाई में यहां 286.3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 37 प्रतिशत अधिक है. जून में औसतन 74.1 मिमी के मुकाबले केवल 24.5 मिमी बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें-