Delhi Weather News: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं ने दी राहत, इन इलाकों में हो सकती है बारिश
Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को मौसम बदल गया है. ठंडी हवाओं ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का भी अनुमान है.
राजधानी में भीषण गर्मी और 45 डिग्री तापमान के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट ली है. तापमान में भारी गिरावट के बाद दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को जहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया था. वहीं मंगलवार को दिल्ली में इस सीजन में पहली बार तापमान 45 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ. मंगलवार को दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया.
तापमान में आये बदलाव से लोगों को राहत
लगातार तापमान में हो रही इस बढ़ोतरी के बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. सुबह 11:00 बजे से ही दिल्ली में तेज धूप लोगों को जला रही है. गर्म हवा के थपेड़े पड़ रहे हैं. लू ने घर से निकलना बेहाल कर दिया है. लेकिन इसी बीच गुरुवार को तापमान में हुए इस बदलाव से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही पूर्वानुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव की आशंका जताई गई थी. इसी अनुमान के मुताबिक गुरुवार को सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है.
यहां जताई गई बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में 20 से 40 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका भी जताई गई है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर समेत पानीपत, हिसार और हरियाणा के अलग-अलग राज्यों में आने वाले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. तेज हवाएं चल रही हैं. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका भी जताई गई है. मौसम में हुए बदलाव के बाद दिल्लीवासियों को पिछले करीब 2 महीने से दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: पहाड़गंज के सैकड़ों होटलों पर मंडरा रहा सीलिंग का खतरा, भूजल निकालने का है आरोप