Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Update) का उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार सुबह से लेकर शाम तक लोगों को ठंड कम महसूस किया. न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) में तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. 


दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक मंगलवार सुबह के समय दिल्ली में कोहरा छाया रहा. हालांकि इसका असर कुछ ही इलाकों तक सीमित था. आज तेज हवा चलने की संभावना है. अगले पांच दिनों में दिन के तापमान में आशिंक बढ़ोतरी की संभावना है. 6 से 11 फरवरी तक दिन का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो औसत से कम है. इस दौरान सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा. आंशिक बारिश की भी संभावना है.


न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा


भारत मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर व पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश और बर्फवारी की संभावना है. ऐसा होने पर दिल्ली में भी मौसम ​बदल सकता है और ठंड की वापसी हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया सामान्य से दो डिग्री कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. 


प्रदूषण में फिर बढ़ोतरी के मिले संकेत


सोमवार सुबह तेज हवाएं चलीं और दिन के समय कहीं-कहीं बादल छाये रहे. विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत रही. दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है. 


Delhi News: छोटी बहन से 'जलन' में बड़ी बहन ने शादी से पहले किया ऐसा काम, हर कोई हैरान