Delhi Weather Update: दिल्ली में तपिश वाली गर्मी की शुरू, जानें- होली के दिन कितना होगा तापमान?
Delhi Weather Today: आईएमडी (IMD)के मुताबिक 23 मार्च को दिन के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है. होली के दिन तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में तपिश वाली गर्मी की शुरू, जानें- होली के दिन कितना होगा तापमान? Delhi Weather Update scorching heat in Delhi on Holi IMD Update Delhi Weather Update: दिल्ली में तपिश वाली गर्मी की शुरू, जानें- होली के दिन कितना होगा तापमान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/09b5a023de1147d060769cd1e43fcf6d1711156808454645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में अब गमी की तपिश का असर दिखने लगा है. लोगों को दिन के गर्मी परेशान करने लगी है. इतना ही नहीं, लोग अब अपने-अपने घरों में पंखे भी चलाने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बार होली के दिन इस महीने का सबसे ज्यादा तापमान रहने की संभावना है. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोग गर्मी का सितम झेलने के लिए तैयार रहें.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को तापमान में आंशिक बढ़ोतरी की संभावना है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जो, सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा है. होली के दिन यानी 25 मार्च को तापमान दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है
गर्मी की मार झेलने के लिए रहें तैयार
इसके अलावा, दिन के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है. हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार है 28 मार्च तक अधिकतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है. यानि आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका है.
तापमान सामान्य से ज्यादा
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. लोगों के लिए चिंता की बात यह है कि अब दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने लगा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा सुबह नौ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 177 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)