Delhi Weather Update: दिल्ली में तपती गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत, 5 अप्रैल तक चलेंगी गर्म लू
दिल्ली में भीषण गर्मी से अभी 5 दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 4 से 5 दिनों तक गर्म लू चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में तपती गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत, 5 अप्रैल तक चलेंगी गर्म लू Delhi Weather Update Severe heat wave over next 4-5 days According to IMD and temperature rise up to 40 degrees Celsius Delhi Weather Update: दिल्ली में तपती गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत, 5 अप्रैल तक चलेंगी गर्म लू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/400e28b9b2c477509c25c59bc99ea96b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्लीवासियों को अभी अगले चार पांच दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और बारिश की उम्मीद तो बिल्कुल ही नहीं है. मार्च के महीने में दिल्ली की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि जो गर्मी मई जून के महीने में रहती थी वह इस बार दिल्ली में मार्च में देखने को मिल रही है. अब भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2022 को दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री को भी पार कर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 4 से 5 दिनों तक गर्म लू चलने की संभावना है. पांच अप्रैल तक दिल्ली में तपती गर्मी का कहर जारी रहेगा. आईएमडी के अधिकारी आरके जेनामणि के अनुसार तापमान 39 डिग्री तक बढ़ने वाला है और यह 40 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. दिल्ली सहित भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गर्म लू भी रहेगी.
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, आज भी 'लू' चलने की आशंका
इस साल अधिक गर्मी पड़ने की वजह मौसम विभाग ने बारिश न होना बताया है क्योंकि लंबे समय तक सूखे के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति गंभीर है. बता दें कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर मैदानी इलाकों के लिए हीटवेव घोषित की जाती है.
दिल्ली के आठ मौसम केंद्रों ने अपना अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया. जिसमें नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशनों पर तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस, 41.4 डिग्री सेल्सियस और 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)