Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भीषण लू चलने के आसार, 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान
Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भीषण लू चलने के आसार, 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान Delhi Weather Update Severe heatwave forecast in some parts of Delhi delhi weather news Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भीषण लू चलने के आसार, 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/acce9c460bda73f7393200c64b125e07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को ‘भीषण लू’ चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है. ‘‘अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पश्चिम भारत में लू चलने का अनुमान है.’’
IMD के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.
तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी ‘भीषण लू’ की स्थिति बनी रही और दिल्ली के आठ मौसम केन्द्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जबकि नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केन्द्र में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया.
इसके बाद दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू चल सकती है. दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो मार्च के महीने में दर्ज सर्वाधिक तापमान था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)