Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की विदाई लगभग हो गई है और गर्मी ने दस्तक दे दिए हैं. दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव के बावजूद गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, अगले छह दिनों तक मौसम साफ रहेगा. शनिवार को दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बूंदाबांदी की कोई संभावना है.
भारत मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने का अनुमान है, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. जो सामान्य है. दिन के समय आज मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला. दिन के समय तेज हवा चलने की भी संभावना है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक दिन के दौरान सापेक्षिक आद्रर्ता 84 से 35 फीसदी के बीच रही.
वायु प्रदूषण से राहत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर औसत श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 142 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार बृहस्पतिवार को एक्यूआई 145 दर्ज किया गया था. जबकि बुधवार को सूचकांक 245 और मंगलवार को 226 रहा था, जो खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.